नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव की घोषणा आज होने वाली है.भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव के कार्यक्रम की जानकारी देगा.दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान कराए जाएंगे.23 फरवरी,2025 तक वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल है.उससे पहले चुनाव संपन्न कर लिया जाएगा.पूरी संभावना है कि एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर मतदान हो जाएगा
उल्लेखनीय है कि 2015 में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी.तीन सीट पर भाजपा की जीत हुई थी.2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
शेष बचे आठ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने जीत हासिल की थी.भारतीय जनता पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस कर तैयार है.उधर आम आदमी पार्टी भी पूरी रणनीति बना चुकी है.भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची भी जारी की है.आम आदमी पार्टी ने भी सूची जारी की है.