नई दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 56 लाख मतदाता है इन्होंने दिल्ली सरकार के लिए अपना मत दे दिया है दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने मजबूती के साथ चुनाव लड़े.
कई स्थानों में मतदाताओं के बीच अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति उत्साह दिखा मतदान का प्रतिशत और अधिक हो सकता था लेकिन यह 60% से कम ही रहा.
भारत निर्वाचन आयोग ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए व्यापक प्रयास किए थे.मतदान के बाद एग्जिट पोल में भाजपा को अच्छी सीटें मिलने की उम्मीद है.आम आदमी पार्टी से उसका सीधा मुकाबला बताया जा रहा है.कई एग्जिट पोल में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने क के संकेत दिए गए हैं.