दुमका: झारखंड की उप राजधानी दुमका के काठीकुंड में एक दुखद घटना हुई है. एक महिला का शव नदी के पास मिला है. शव अर्ध नग्न अवस्था में मिला है. ऐसा लग रहा है जैसे महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है. उसके बाद उसकी ह/त्या की गई है. महिला की उम्र 30 साल बताई गई है. वह चार बच्चों की मां है.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफ एस एल की टीम पहुंची. जांच जारी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि झारखंड में महिला पर अत्याचार बढ़ रहा है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि यह सरकार महिला सम्मान का ढोंग करती है. इस राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.