रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में एक बार फिर बवाल हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार रात के भोजन में मरा हुआ चूहा मिला. इससे छात्र – छात्राओं का गुस्सा भड़क गया. कुछ को उल्टी होने लगी. रात आठ बजे कैंटीन में भोजन परोसा जा रहा था. तभी यह वाकया हुआ.
इसके बाद छात्रों का हंगामा शुरू हो गया.भोजन को लेकर अक्सर यहां समस्या और विवाद उत्पन्न होता रहा है. ताजा मामला यह है कि बीती रात भोजन में चूहा मिलने से लगभग एक दर्जन छात्रों की तबीयत बिड़नी शुरू हो गई. दो को रिम्स में भर्ती कराया गया है. कोई भी सक्षम पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचा. सुपरवाइजर पर आरोप है कि उसने छात्रों के साथ मारपीट की.छात्र देर रात तक प्रदर्शन करते रहे. पुलिस भी वहां पहुंचीं. सुपरवाइजर पूरन महतो को हिरासत में ले लिया गया है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के जन संपर्क अधिकारी नरेंद्र कुमार ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वे मामले का पता करते हैं.