नई दिल्ली : भारत के 15 वें उप राष्ट्रपति पद पर सी पी राधाकृष्णन का निर्वाचन हो गया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को पराजित किया।
सी पी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उससे पहले झारखंड के राज्यपाल थे। झारखंड में उनका कार्यकाल लगभग डेढ़ साल का था। सी पी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। दूसरी तरफ सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। जानकारी कै अनुसार सी पी राधाकृष्णन को उम्मीद से अधिक वोट मिले। झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सी पी राधाकृष्णन को इस शानदार जीत पर बधाई दी। झारखंड भाजपा के महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने सी पी राधाकृष्णन को बधाई देते कहा कि वे अपने दायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे।सी पी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं।












