रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक की. इस बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी अभियान ए वी होमकर,आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, सीआईडी के असीम विक्रांत मिंज,एटीएस के एसपी ऋषभ झा भी शामिल हुए. मुख्य सचिव अलका तिवारी और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया कि होली, रमजान,ईद, सरहुल और रामनवमी को देखते हुए विधि व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जानी चाहिए.उन्होंने कहा कि झारखंड में सारे पर्व और त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए.