रांची- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमाम कयासों के बीच एक बयान दिया है यह बयान समाचार एजेंसी पीटीआई के माध्यम से आया है जिसमें यह कहा गया है कि वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सत्ता नहीं सौंप रहे हैं.यह सब भाजपा का सारा कुछ किया कराया है.उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा नॉरेटिव सेट करना चाहती है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि गांडेय की खाली सीट पर वे अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाना चाहते हैं.यह भाजपा की महज कल्पना है. इधर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को बंद लिफाफा भेज दिया गया है.इस बंद लिफाफा में क्या है,यह बहुत स्पष्ट नहीं है.कयास यह लगाया जा रहा है कि संभवत मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को समय देने के लिए तैयार हो गए हैं.4 जनवरी को उनके आवास पर ईडी अधिकारी आकर जानकारी ले सकते हैं.यह सूत्रों के हवाले से खबर है. इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.