रांची – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे, उनकी जगह कोई और पहुंचा.
कौन आया मुख्यमंत्री के बदले ईडी दफ्तर?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को 11 बजे रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के दफ्तर पहुंचना था.इसको लेकर दफ्तर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए थे विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को लगाया गया था.
जैसा कि सभी समझ रहे थे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बुलावे या समन पर नहीं आने वाले हैं. उन्होंने अपने संदेशवाहक को सरकारी स्कॉर्पियो से प्रवर्तन निदेशालय के जोनल ऑफिस भेजा. सरकारी कर्मचारी का नाम सूरज कुमार है.
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से आए कर्मचारी सूरज कुमार ने ईडी दफ्तर में एक सील बंद लिफाफा दिया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने 14 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर आने में असमर्थता जताई. एक सप्ताह का समय मांगा है. इस पर ईडी को विचार करना है.अगली तारीख ED के द्वारा निर्धारित की जाएगी.