रांची / अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ में प्रलोभन देकर पैसे को दोगुना करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड रांची से गिरफ्तार हुआ है.विनीत कुमार पांडे को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने रांची शहर के हिनू स्थित किलबर्न कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.वह एक अधिकारी के घर रह रहा था.इस गिरफ्तारी में रांची पुलिस का भी सहयोग लिया गया है.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और सरगुजा में कंपनी खोलकर कम समय में पैसे दोगुना करने का धंधा इस गिरोह ने शुरू किया.वेलफेयर बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोलकर एजेंट के माध्यम से सैकड़ो लोगों से पैसा जमा करवाया गया बाद में काम कार्यालय बंद कर गिरोह फरार हो गया.इस गिरोह का सरगना विनीत कुमार पांडे था.अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में जोनल मैनेजर विननीत कुमार पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.छत्तीसगढ़ पुलिस प्राथमिक की आधार पर विनीत कुमार पांडे को खोज रही थी.विनीत कुमार पांडे छत्तीसगढ़ से भाग कर झारखंड आ गया और यहां अलग-अलग ठिकाने पर छुप कर रह रहा था.तकनीकी इनपुट के आधार पर छत्तीसगढ़ की पुलिस ने पता किया कि यह व्यक्ति रांची में है.एक टीम रांची पहुंची और रांची पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर हिनू के किलबर्न कॉलोनी से विनीत कुमार पांडे को गिरफ्तार किया.उसे छत्तीसगढ़ ले जाया गया है.इस गिरोह ने हजारों लोगों से ठगी किया है.मोटे तौर पर ठगी की रकम आठ करोड़ बताई गई है.