चाईबासा: झारखंड में नक्सलियों की कमर टूटती जा रही है.उसका संगठन अब लगभग निष्क्रिय होता जा रहा है.उसकी मौजूदगी कुछ क्षेत्रों में ही सीमित रह गई है.सुरक्षा बल ऑपरेशन के माध्यम से नक्सलियों को मार गिराने या उन्हें क्षेत्र छोड़ने के लिए विवश कर रहे हैं.हाल के दिनों मे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने का काम सफलतापूर्वक किया है.हाल में चार नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं.ताजा घटना चाईबासा के सोनुवा जंगल से आई है.यहां पर सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर आई है.वहीं एक अन्य नक्सली के घायल होने की भी सूचना है.इसके अलावा कुछ हथियार भी बरामद होने की अपुष्ट खबर है.चाईबासा जिले के सोनुवा में पुलिस सुरक्षा बल को यह जानकारी मिली थी कि कुछ भाजपा माओवादी नक्सली मूवमेंट कर रहे हैं.उनकी घेराबंदी की गई. सुरक्षा बलों को अपने नजदीक आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की जिसमें एक नक्सली के ढेर होने की सूचना है.आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.