नई दिल्ली/ रांची: देश में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शुरू हुई है. दसवीं बोर्ड की आज 10.30 बजे परीक्षा शुरू हुई. बारहवीं की इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा हुई. देश में 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.
झारखंड में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में सीबीएसई की परीक्षा शुरू हुई. बच्चों में उत्साह देखा गया. कई परीक्षा केंद्र पर अधिकांश परीक्षार्थी 8.30 बजे ही पहुंच गए. रांची में भी सभी केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई.
पूरे देश में 8 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दसवीं बोर्ड की परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी. आज दसवीं के छात्रों ने अंग्रेजी पेपर की परीक्षा दी.