रांची : सीबीआई ने रांची में बड़ी कार्रवाई की है.डिफेंस इंजीनियर के आवास में छापेमारी कर रुपए का पहाड़ जब्त किया है.लाखों रुपए के गहने भी बरामद किए गए.इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ़ इंजीनियरिंग के गैरिसन इंजीनियर जो रांची के नामकुम में पदस्थापित हैं, उनके आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की.साहिल रातूसरिया नामक इस इंजीनियर के आवास से लगभग 80 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं.वहीं 50 लाख से अधिक के आभूषण और शेयर बाजार में निवेश के कागज भी मिले हैं.
यह इंजीनियर एक पेमेंट के बदले में घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.उसके बाद उसके आवास में छापेमारी की गई थी.जानकारी के अनुसार सीबीआई ने साहिल रातूसरिया को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.वही सीबीआई ने चार दिन के रिमांड के लिए कोर्ट से अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.सीबीआई को यह शिकायत मिली थी कि सेना की आधारभूत संरचना के निर्माण के 27 लाख का भुगतान एक कंपनी को किया जाना था.निर्माण करने वाली कंपनी से इस गैरिसन इंजीनियर साहिल रातूसरिया ने 2% घुस के रूप में 54000 रुपए की मांग कर रहे थे.निर्माण कंपनी के लोगों ने इसकी शिकायत सीबीआई से की शिकायत के सत्यापन के बाद छापेमारी की गई और साहिल को रंगे हाथ घुस लेते पकड़ लिया गया.इसी क्रम में उसके आवास पर छापेमारी की गई थी.