रांची: राजधानी के पंडरा ओपी की पुलिस ने इलाके में घूम रहे साधु के वेश में तीन लोगों को पकड़ा है.स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची और इन्हें पीसीआर वैन में बिठाकर पुलिस पोस्ट ले आई है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इनके पास से सोनीपत और दिल्ली का पता वाला आधार कार्ड मिला है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.