हजारीबाग : जम्मू कश्मीर मैं आतंकियों के द्वारा IED धमाके में झारखंड के एक लाल शहीद हो गए हैं. अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप ड्यूटी पर तैनात कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनका निधन हो गया. कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी हजारीबाग के रहने वाले थे.इस आईईडी धमाके में नायक मुकेश कुमार भी घायल हुए. नियंत्रण रेखा के समीप आतंकवादियों के द्वारा यह धमाका किया गया.
जानकारी के अनुसार 2023 में करमजीत सिंह सेना में शामिल हुए.पिछले महीने वे छुट्टी पर घर भी आए थे.एक शादी समारोह में भी शामिल हुए.उनकी भी शादी अप्रैल महीने में तय हो गई थी.कैप्टन करमजीत सिंह के पिता को यह दुखद समाचार सेना के अधिकारियों से मिला.उनके पिता राजेंद्र सिंह का हजारीबाग में टेंट हाउस का काम है.कैप्टन अमरजीत की एक छोटी बहन भी है जो अभी पढ़ाई कर रही है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आईईडी धमाके में शहीद हुए कैप्टन अमरजीत सिंह बक्शी को श्रद्धांजलि दी है.झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी है.झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता, महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने भी कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को श्रद्धांजलि दी है.उन्होंने कहा कि झारखंड के लाल ने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है.देश हमेशा याद रखेगा और इस परिवार के साथ खड़ा रहेगा.












