रांची: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध विश्वविद्यालय सरला बिरला यूनिवर्सिटी को नये कुलपति मिल गये हैं. डॉ सी जगन्नाथन विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने हैं. काफी अनुभवी और देश-विदेश में शिक्षा ग्रहण करने वाले डॉ सी जगन्नाथन ने पद संभाल लिया है. शुक्रवार को उन्होंने कुलपति का दायित्व संभाल लिया है. उन्हें सभी ओर से बधाई मिल रही है.
विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी. उम्मीद की जा रही है कि नये कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के नये मुकाम हासिल करेगा.
देश विदेश में यहां के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. अच्छे शिक्षकों के द्वारा बच्चों को लक्ष्य की प्राप्ति में हर तरह से सहयोग दिया जाता है.
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर में लगातार पल्लवन और संवर्धन में राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा का मार्गदर्शन बड़ा बहुमूल्य रहा है.उनका प्रयास रहा है कि सरला बिरला विश्वविद्यालय शिक्षण क्षेत्र में नये मानक स्थापित करें.