पलामू: पलामू जिले के सतबरवा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर यात्री बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में एक दर्जन बस यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आधा दर्जन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 3 लोगों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि बस पलामू से रांची के लिए रवाना हुई थी. सतबरवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना पाकर सतबरवा थानाक पुलिस पहुंची. एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पलामू मेडिकल कॉलेज भेजा गया.