हजारीबाग: जिले के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत नरकी के पास एक यात्री बस पलट गई. इस हादसे में तीन की मौत हो गई है. जबकि दस बस यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह बस हजारीबाग से फुसरो जा रही थी.बस खचाखच भरी थी. यह बस हजारीबाग से फुसरो आना जाना करती है. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है,उनकी पहचान कर ली गई है.
विष्णुगढ़ के थाना प्रभारी सपन कुमार महथा के अनुसार सोमवार को तीन मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है.बस पलटने का कारण पिछले चक्का का फटना बताया गया है.














