बाराबंकी – उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर में तीन मंजिली इमारत ढह गई जिससे बड़ा हादसा हो गया है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक इमारत गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.10 लोग घायल बताए गए हैं.समाचार लिखे जाने तक कई लोग मलबे में दबे हुए थे.कई लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार अहले सुबह लगभग तीन बजे अचानक बाराबंकी जिले के फतेहपुर में एक तीन मंजिली इमारत गिर गई. इसमें दब कर दो लोगों की मौत हो गई है.कई अन्य लोग भी फंसे हुए हैं.अभी तक राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों ने आठ लोगों को निकाला है. 10 लोग जख्मी हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. इमारत बहुत पुरानी नहीं थी. घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.