रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है इस बजट सत्र को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारी पूरी हो गई है. आज पहले दिन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सदन को संबोधित करेंगे. झारखंड विधानसभा में फिलहाल कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं है. भाजपा ने अपना नेता नहीं चुना है. झारखंड विधानसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
रविवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की बैठक हुई.सत्ता पक्ष के द्वारा पूरी तैयारी कर के सदन में आने को कहा गया है. सदन में मौजूदगी नियमित रूप से रहनी चाहिए.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने को कहा गया है. भारतीय जनता पार्टी के तेवर से तो यह लगता है कि बजट सत्र हंगामेदार होगा.सरकार केखिलाफ कई ऐसे विषयहैं जिसे विपक्ष उठा सकता है. पेपर लीक का मामला हो, राज्य में विधि व्यवस्था भ्रष्टाचार जैसे विषय को विपक्ष सदन में उठा सकता है..वित्तीय वर्ष का बजट तीन मार्च को वित मंत्री राधाकृष्ण किशोर पेश करेंगे. बजट सत्र अगले महीने यानी मार्च 27 तारीख तक चलेगा.