रांची: झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया. यह बजट 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपए का सालाना बजट पेश किया है. इस बजट में सबसे अधिक जोर झारखंड के सम्यक विकास पर फोकस किया गया है.
पिछले साल यानी 2024-25 का बजट 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपए का था. इसके अलावा तीन अनुपूरक बजट पेश किए गए हैं. आज पेश हुए बजट में जन कल्याणकारी योजनाओं पर अधिक जोर होगा. ग्रामीण विकास पर भी फोकस रखा गया है. ऋण भुगतान के लिए अलग से सिंकिंग फंड का प्रावधान होगा. यह बजट पिछले बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
इस बजट में मंईयां सम्मान योजना के लिए 13 हजार 363 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह राशि बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है. उधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बिना किसी पर बोझ डाले हुए यह बजट बनाया गया है. समाज कल्याण के क्षेत्र में सबसे अधिक ध्यान दिया गया है. यह बजट सभी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा.