रांची – झारखंड विधानसभा में आज बजट पेश होने जा रहा है. अबुआ सरकार का अबुजा बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने परंपरागत लिबास में बजट की कापी राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को राजभवन में सौंपी.
सिर पर साफा यानी टोपी, आदिवासी बंडी, सिल्क का कुर्ता और धोती पहन रखी है.इस ड्रेस में वे झारखंड का प्रतिनिधित्व के साथ साथ देश की संस्कृति का ध्यान रखा है.