रांची- रांची की बूटी मोड़ स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के जोनल ऑफिस में आग लग गई. इस आग की वजह से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है.दोपहर 1 बजे के लगभग यह आग लगी.देखते देखते यह आग फैलती चली गई. सूत्रों के अनुसार बीएसएनल परिसर के स्टोर रूम में आग लगी.आग लगने की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची. अग्निशमन दस्ता को बुलाया गया.आग आसपास के क्षेत्र में भी फैलती चली गई. झाड़ियों में भी आग लग गई. इस कारण से काबू पाने में काफी मशक्कत हो रही है.दूसरे जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.