साहिबगंज : संथाल प्रोग्राम के साहिबगंज जिले में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है.यहां के मंडरो प्रखंड के नगर भिट्ठा गांव में पिछले 1 सप्ताह में ब्रेन मलेरिया से पांच बच्चों की मौत हो गई है.एक दर्जन से अधिक बच्चे पीड़ित हैं.इनमें कुछ युवा भी हैं.
रविवार को नगर भिट्ठा ग्राम के प्रधान ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. उपायुक्त ने सूचना मिलने पर डॉक्टरों की टीम को प्रभावित गांव में भेजा है.बीमार बच्चों का ब्लड जांच के लिए भेजा गया है.सिविल सर्जन पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.ताजा जानकारी के अनुसार इस बीमारी से जीता पहाड़िया, विकास पहाड़िया, इतवारी पहाड़िया, सजनी पहाड़िन और बेफरे पहाड़िया की मौत हो गई है.