नई दिल्ली- एक बार फिर दिल्ली में स्कूलों को धमकी मिली है.स्कूल परिसर में बम होने की धमकी मेल के माध्यम से दी गई है.दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.शुक्रवार को दिल्ली के सलमान स्कूल,कैंब्रिज स्कूल और मॉडर्न स्कूल प्रबंधन को परिसर में बम होने की धमकी मिली और कहा गया कि इसका विस्फोट करने पर बड़ा नुकसान हो जाएगा.चार दिन पूर्व भी दिल्ली के 40 स्कूलों को मेल के माध्यम से धमकी दी गई थी.दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इधर जिन स्कूलों को इस प्रकार की धमकी मिली वहां के प्रबंधन ने बच्चों को घर भेज दिया है.
इधर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में जिस प्रकार से आए दिन स्कूलों में बम होने की धमकी मिल रही है इससे तो बच्चों को पूरा प्रभाव पड़ेगा. बम से उड़ाने की धमकी का खुलासा होना चाहिए.अभिभावकों का कहना हो है कि इस तरह की लगातार धमकियां मिल रही है.दिल्ली पुलिस आखिर क्या कर रही है कुछ भी सार्वजनिक नहीं हो पा रहा है ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.