रांची – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष रांची पहुंचे.यहां पर उन्होंने जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक की.झारखंड में चुनाव के मद्देनजर किए ज जा रहे कार्यों की समीक्षा की.इस बैठक में अलग-अलग 28 विभागों की टीम शामिल हुई.
बीएल संतोष ने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ भी बैठक की.इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा भी शामिल हुए.इस बैठक में चुनाव की तैयारी के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की गई. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में भी प्रदीप वर्मा ने जानकारी दी प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड में बेहतर समन्वय के साथ पार्टी का संगठन काम कर रहा है.