दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली जीत ल है जबरदस्त तरीके से उसने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता प्राप्त कर ली है. आम आदमी पार्टी की सरकार को बुरी तरह से पराजित किया है. इसको लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह सुशासन और विकास की जीत है.दिल्ली के लोगों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है. इस विश्वास के साथ अब हमें दिल्ली को विकास के रास्ते पर लाना है.
दिल्ली में भाजपा का लंबा वनवास खत्म हुआ है. इस जीत का जश्न पूरे देश में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने मनाया. झारखंड भाजपा कार्यालय में आतिशबाज़ी हुई और और मिठाइयां बांटी गई. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने खूब पटाखे फोड़े. ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता ने विश्वास व्यक्त किया है. प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्ट की सरकार ने पिछले 10 11 साल में दिल्ली का बड़ा नुकसान किया अरविंद केजरीवाल के अहंकार ने जनता को बता दिया कि उसकी चाल,चरित्र और चेहरा क्या है.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में में जश्न का महौल था. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी खुश दिखे. उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार झूठ और फरेब पर आधारित थी. वहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को दिल से समर्थन दिया. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीती हैं.