रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित किया.उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की गरिमा उसके टीचर, छात्र,और प्रशासन के समेकित प्रयास से बढ़ते हैं. आज बीआईटी मेसरा ने अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाए रखने में सफलता पाई है. इसके पास आउट स्टुडेंट्स आज दुनिया में नाम कमा रहे हैं.
आज के समय में शिक्षा में व्यापक परिवर्तन हुए हैं. समय के अनुसार शिक्षा में बदलाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं. उनका टैलेंट जितना बड़ा होगा देश उतना ही आगे होगा. युवाओं को अच्छा नागरिक बन कर देश की सेवा करनी चाहिए.