रायपुर – छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर मे नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है.नेशनल पार्क के समीप यह आपरेशन चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सलियों की गतिविधि नेशनल पार्क के आसपास के जंगलों में हो रही है. इसी सूचना के आधार पर रणनीति बनाकर सुरक्षाबलों को भेजा गया.
अपने को घिरता देख नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी पोजिशन लिया. दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया है. बक्सर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज के अनुसार रविवार की सुबह सूचना मिली कि बीजापुर के नेशनल पार्क वाले जंगली इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट है. इस सुरक्षाबलों को भेजा गया. उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. दो जवान घायल हो गए हैं. उन्हें एम आई 17 से एयरलिफ्ट किया गया है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.