रांची: बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैंपस के पोल्ट्री अनुसंधान केंद्र में बर्ड फ्लू की दस्तक हुई है.इसके बाद से आवश्यक कदम उठाए गए हैं.विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मुर्गी पालन केंद्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.उधर घेराबंदी कर दी गई है. वहां काम करने वाले कर्मचारियों को किट दिया गया है. आसपास के क्षेत्र में सुरक्षात्मक प्रबंध किए गए हैं.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कुक्कुट पालन अनुसंधान केन्द्र है. यहां बड़ी संख्या में मुर्गी की अलग-अलग प्रजाति है. वैसे तो यहां पर मुर्गों से संबंधित रोग प्रतिरोधक के उपाय किए जाते हैं. पिछले दिनों इसके सैंपल की जांच की गई तो बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. उसके बाद से अलर्ट घोषित किया गया है. लोगों से चिंतित नहीं होने की अपील की गई है.