न्यूज डेस्क : यह अच्छी ख़बर है।भारतीय गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्री प्रसंथ बालकृष्णन नायर को सरला बिरला विश्वविद्यालय की ओर से कोलकाता में इसरो द्वारा ‘जियोमेटिक्स एंड स्पेस इनोवेशंस टुवर्ड्स आत्मनिर्भर भारत: इनसाइट्स एंड फ्रंटियर्स ‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान सम्मानित किया गया। विवि के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने शॉल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर बालकृष्णन नायर ने शिक्षाविदों और प्रतिभागियों के बीच अंतरिक्ष से संबंधित अपनी स्मृतियों को साझा किया। “बीइंग एन एस्ट्रोनॉट” (एक अंतरिक्ष यात्री होना) विषय पर अपने व्याख्यान में उन्होंने भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन ‘गगनयान’ से जुड़े अपने अनुभवों, चुनौतियों और भविष्य की आकांक्षाओं के विषय में महत्वपूर्ण बातें कहीं। प्रो जगनाथन ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उन्नत अंतरिक्ष तकनीक की भूमिका और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में स्थापित हो रहे उभरते आयामों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश के वैज्ञानिक भविष्य को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने बालकृष्णन नायर के सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने शुभकामनाएं दी हैं।














