जमशेदपुर : जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा जेईई मेंस के टॉपर हुए हैं.जमशेदपुर के कदमों में रहने वाले आर्यन मिश्रा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र रहे हैं.पढ़ने में हमेशा अव्वल रहने वाले आर्यन मिश्रा का सपना है कि वह आगे चलकर एक साइंटिस्ट बनें.फिलहाल में JEE ADVANCE की तैयारी कर रहे हैं.
उनके पिता अखिलेश मिश्रा टाटा स्टील में अधिकारी हैं.अखिलेश मिश्रा ने कहा कि उनका लड़का पढ़ने में आरंभ से अच्छा रहा है.पढ़ाई के प्रति उसमें लगन है.आर्यन मिश्रा ने प्रतिक्रिया में कहा कि बिना दबाव के वे पढ़ते रहे हैं.मोबाइल से उनकी दूरी रही है.कभी कभार टीवी पर कार्टून देखकर थकान को दूर करते हैं.अधिकांश समय में पढ़ाई करने में ही जाता रहा है.आर्यन मिश्रा की माता नीतू मिश्रा ने कहा कि आज उनके लिए बहुत बड़ा दिन है.
उनके सुपुत्र ने 99.99 परसेंटाइल लाकर परिवार का नाम रोशन किया है.आर्यन मिश्रा ने कहा कि जेईई मेंस की परीक्षा में उन्हें पूरे देश में 40 वां स्थान मिला है.यह बहुत खुशी की बात है.उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता और शिक्षक का भी आभार व्यक्त किया.आर्यन मिश्रा ने यह भी कहा कि मेहनत की बदौलत ही सफलता मिलती है.