नई दिल्ली: ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम कोई नया कार्यक्रम नहीं है. इसका आठवां अंक आने वाला है. परंतु यह कुछ अलग क्षेत्र के लोग इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में स्टूडेंट्स से संवाद कर उनके तनाव को कम करने का प्रयास करते हैं. इस बार इसे थोड़ा अलग स्वरूप देने का प्रयास किया गया है. 10 फरवरी को 11 बजे से भारत मंडपम में यह कार्यक्रम होने जा रहा है.
इस खास कार्यक्रम में देशभर के 2500 से अधिक बच्चे हिस्सा लेने वाले हैं. शिक्षक और अभिभावक भी शामिल होंगे. परीक्षा में सफलता के लिए तनाव नहीं लेना है. स्ट्रैस मैनेजमेंट के लिए क्या करना चाहिए,यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताते हैं. परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम काफी सफल कार्यक्रम रहा है. इसके लिए 3 करोड़ 36 लाख रजिस्ट्रेशन आए हैं. 13 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराए गए. एक महीने तक यह रजिस्ट्रेशन चला.
इस कार्यक्रम की कड़ी के रूप में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम पूरे भारत में अलग-अलग स्कूलों में आयोजित किए गए. इसमें पेंटिंग, निबंध लेखन, नृत्य जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए.इस कार्यक्रम में अबकी बार कुछ अन्य सेलिब्रिटी शामिल होंगे. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, बॉक्सर मैरी कॉम, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, सदगुरु भी अपने विचार या अनुभव से बच्चों को तनाव रहित होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागी बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है . इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 10 फरवरी को 11 बजे से होगा.