मुंबई: सदी के महानायक कहे जाने वाले प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के देश दुनिया के प्रशंसक चिंता में डूब गए हैं. अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पोस्ट से सभी चिंता में पड़ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर Time to Go..लिख करफैंस की चिंता बढ़ा दी है.
सभी लोग उनकी सेहत के बारे में जानना चाहते हैं. इस तरह के पोस्ट के बाद उनके मुंबई आवास के पास भीड़ इकट्ठा हो गई है,ऐसी सूचना आई है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज किया है. आज भी वे इस उम्र में काफी पोपुलर हैं. टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति ‘ को होस्ट कर रहे हैं. विज्ञापन में भी वे दिखते हैं. देश दुनिया में उनके करोड़ों फैंस हैं. फैमिली मेंबर्स की ओर से प्रतिक्रिया की आशा है.