*NDA में सीटों का बंटवारा जानिए किसको कितनी सीथे. मिलीं*
रांची – झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा होना शुरू हो गया हैराष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में सीटों का तालमेल का फार्मूला तय हो गया है.शुक्रवार को उसका खुलासा किया गया.भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 68 सीटों पर प्रत्याशी दे रही है.वहीं सहयोगी दल आजसू को 10 सीट ही दिया गया है.लोजपा को एक सीट दिया गया है.
शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के साथ पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार हटाने के लिए एनडीए के सभी घटक दल एक साथ चुनाव लडेंगे. इस पत्रकार वार्ता में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.
आजसू को गोमिया,रामगढ़,डुमरी, ईचागढ़,जुगसलाई, मांडू,लोहरदगा, सिल्ली, मनोहरपुर और पाकुड़ सीट दिया गया है. लोजपा रामविलास को चतरा सीट दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा, प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.जद यू को जमशेदपुर पश्चिमी के साथ दो सीटें मिलेंगी.