रांची : जो झारखंड के संगठन की वार्षिक सामान्य बैठक रांची के महिलाओं की स्थिति सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुई.इस बैठक की अध्यक्षता All Jharkhand Chess Association के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने की.इस बैठक में संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
इस बैठक में संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.झारखंड में शतरंज खेल के विस्तार के विभिन्न आयाम पर चर्चा हुई.वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजन पर भी रोशनी डाली गई. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बने डी गुकेश को बधाई दी गई.वहीं न्यूयॉर्क में कुछ दिन पूर्व महिला रैपिड चेस चैंपियनशिप जीतने वाली कोनेरू हंपी को भी बधाई दी गई..
प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड में शतरंज खेल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और छोटी उम्र से ही बच्चों में इस खेल पर के प्रति रुझान देखा जा रहा है.एनुअल जनरल मीटिंग में आल झारखंड चेस एसोसिएशन के सालाना कामकाज की चर्चा भी हुई.