पटना – पूर्व आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर पटना न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया है.आज दिन रविवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया.महावीर वात्सल्य चिकित्सा संस्थान ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.आचार्य किशोर कुणाल बड़े ही कड़क आईपीएस अधिकारी थे.अपराध और राजनीतिक गठजोड़ का खुलासा उन्होंने किया था.
पटना के एसपी के रूप में उन्होंने अविस्मरणीय काम किया.अपराधियों में उनका एक अलग खौफ था.बाद में किशोर कुणाल ने पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्ति ले ली और धर्म कर्म के प्रचार प्रसार में अपने को व्यस्त कर लिया.आचार्य किशोर कुणाल पटना स्टेशन के समीप स्थित महावीर मंदिर की व्यवस्था को संस्थागत रूप दिया.महावीर मंदिर न्यास समिति का गठन हुआ.उसके बाद इस मंदिर का विकास भी हुआ और यहां आने वाली सहयोग राशि से सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाया.महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य, नेत्र चिकित्सा संस्था जैसे मेडिकल इंस्टीट्यूशन खोलकर उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण काम किया.आज लाखों लोग इन चिकित्सा संस्थान से लाभ प्राप्त किए हैं और कर रहे हैं.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है.उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने सामाजिक जीवन में जो काम किया वह मिसाल है.उनके निधन से हुई छाती को दही भरा जा सकेगा. भाजपा के कई नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. झारखंड में उनका आना-जाना लगा रहता था.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि आचार्य किशोर कुणाल का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा .झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी किशोर कुमार के निधन पर शोक जताया है.राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने भी उनके निधन पर शोक जताया हैं.प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने भी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा.उन्होंने जो काम किया है वे अविस्मरणीय और आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ देता रहेगा.
आचार्य किशोर कुदाल का जन्म 1950 में हुआ था.मुजफ्फरपुर के बरूराज में उनका जन्म हुआ.पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण की.भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी चुने गए.गुजरात कैडर उन्हें आवंटित हुआ था.प्रतिनियुक्ति के दौरान बिहार में भी उन्होंने सेवा दी.