गिरिडीह: अपराध की सोच से जुड़े व्यक्ति का मामला है।राज्य के शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरिडीह के बाभनटोली – राजेंद्र नगर निवासी अंकित कुमार मिश्रा वृंदावन भागने की फिराक में था। पटना जंक्शन से उसकी ट्रेन थी।वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था लेकिन तभी एसपी डॉ बिमल के निर्देश पर पटना पहुंच चुके साइबर डीएसपी आबिद खान की टीम ने अंकित को धर दबोचा। बताया जाता हैं कि पुलिस यदि 10 मिनट और देर करती तो शायद अंकित पकड़ा ही नहीं जाता.

वीडियो मिलते ही अंकित को खोज हुई शुरू
दरअसल, बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट गिरिडीह के लोगों को मिला. पोस्ट गिरिडीह एसपी तक भी पहुंचा. पोस्ट में जिले के बाभनटोली – राजेंद्र नगर निवासी अंकित कुमार मिश्रा मंत्री सुदिव्य और मंत्री इरफान को बम से उड़ा देने की धमकी देता दिखा. पोस्ट मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. एसपी ने तुरंत ही एसआईटी गठित कर डाली.
इस टीम में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के अलावा अवर निरीक्षक प्रिनन, संजय कुमार, विक्रम कुमार, तकनीकी शाखा के जोधन कुमार, रंजन और शिवम को शामिल किया गया।
टेक्निकल सेल ने खोजा अंकित का ठिकाना
अंकित की खोज के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम अलग-अलग बंट कर जांच करने में जुटी रही. इस बीच बुधवार के पूर्वांहन ही टेक्निकल सेल ने यह पता लगा लिया कि अंकित है कहां ? टीम को अंकित का लोकेशन जमुई में मिला।ऐसे में साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम बिहार के लिए रवाना हो गई।टीम जब जमुई पहुंची तो अंकित का लोकेशन लखीसराय बताने लगा।यहां लखीसराय पुलिस भी गिरिडीह पुलिस के सहयोग में सामने आयी।
आरोपी तो ट्रेन से भाग रहा था
पुलिस के अनुसार, साइबर डीएसपी, साइबर थानेदार के साथ टेक्निकल सेल के कर्मी भी लखीसराय पहुंच गए. अब यहां से अंकित का लोकेशन बढ़ईया – हाथीदाह और कुछ देर में मोकामा – बाढ़ बताने लगा. गिरिडीह और बिहार पुलिस को यह समझने में देर नहीं लगी कि अंकित ट्रेन से भाग रहा हैं. ऐसे में गिरिडीह पुलिस की टीम देर शाम होते-होते पटना पहुंच गई. पटना पहुंचते ही अंकित को खोजने लगी. यहां भी अंकित का लोकेशन राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन बता रहा था. टीम राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंची तो लोकेशन पटना जंक्शन बताने लगा.











