रांची- राजधानी रांची के कोतवाली थाना अंतर्गत अपर बाजार सोनार गली में कन्या पाठशाला की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला फिरोज अली को पुलिस ढूंढ रही है.उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया गया है लेकिन वह फरार चल रहा है.मालूम हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने छेड़खानी से संबंधित वीडियो फुटेज को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दे रखा है.उसके बाद से रांची पुलिस रेस हो गई है.
यहां तक की आईजी अखिलेश झा भी इस पूरे मामले को देख रहे हैं.अभी तक आरोपी फरार चल रहा है.बताया जाता है कि वह इस तरह का धंधा पहले से करता आ रहा था.कन्या पाठशाला की प्रिंसिपल को छात्राओं ने इसकी जानकारी दी थी.कोतवाली पुलिस को भी इस संबंध में बताया गया था परंतु पुलिस ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया.अब जब यह मामला तूल पकड़ लिया है तो पूरे देश में रांची पुलिस की आलोचना हो रही है.इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोपी को तुरंत पकड़ने का आदेश दे रखा है.पुलिस फिरोज अली को खोज रही है.उसको पकड़वाने में जो मदद करेगा उसे 10000 का नगद इनाम दिया जाएगा.इधर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा है कि जिस किसी ने भी आरोपी फिरोज अली को संरक्षण दे रखा है उसे भी अपराधी मानते हुए दंडित किया जाएगा.