*नरेंद्र मोदी ही होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, जानिए क्यों*
रांची – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है.भाजपा नेताओं के लिए आज का दिन बाद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वे नरेंद्र मोदी को आधुनिक और सशक्त भारत का शिल्पकार मानते हैं. वाकई आज भारत विश्व के पटल पर जी मजबूती के साथ खड़ा है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान रहा है.
विश्वकर्मा पूजा के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन होता है. प्रधानमंत्री ने दिल्ली से एक महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है.पीएम विश्वकर्म योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कामगार शिल्पकार अपने कामकाज को बढ़ा सकते हैं.कामकाज के विस्तार के लिए उन्हें वित्तीय सहायता भी बैंकों से मिल पाएगी. इसलिए एक बड़ा कार्यक्रम पूरे देश भर में लागू हुआ है.
पूरे देश में रविवार को 70 स्थान पर इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ हुआ.रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन शामिल हुए. इस योजना की शुरुआत कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका शुभारंभ करते हुए कहा कि इस योजना से देश भर में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसके तहत शिल्पकारों और कार्यक्रमों को आर्थिक मदद भी मिलेगी. इस योजना के तहत लाभ पाने वाले लाभुकों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए.किसी एक परिवार के एक ही सदस्य को इसका लाभ मिल पाएगा.इसके तहत रियायती ब्याज दर पर कॉलेटरल फ्री विकास ऋण के अलावा टूल किट प्रोत्साहन के तौर पर 15000 रुपए दिए जाएंगे. इस योजना के तहत पहले चरण में 1 लाख रुपए तक का ऋण मिलेगा. इस पर अधिकतम ब्याज दर 5% होगी. दूसरे चरण में योग्य श्रमिकों को 2 लाख रुपए का रियायती कर्ज दिया जाएगा.
भाजपा नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना से शिल्पकार और कार्यक्रमों के जीवन में बदलाव आएगा उन्हें आर्थिक कमी की वजह से संकट नहीं झेलना पड़ेगा. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि छोटे-छोटे कामकाज या कारोबार करने वाले शिल्पकार और कार्यक्रमों को अधिक से अधिक मदद मिलनी चाहिए ताकि वे अपने हुनर को भी जिंदा रख सके और अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन कर सकें.
प्रदेश के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा की भारत की अर्थव्यवस्था में शिल्पकार और कारीगरों का बड़ा महत्वपूर्ण स्थान रहा है. कालखंड में इनके रोजगार पर संकट छा गए. इसके कई कारण रहे हैं. पर प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का यह उदाहरण है कि आज देश में एक ऐसी योजना का शुभारंभ हुआ है जिसकी जरूरत इससे संबंधित वर्ग कर रहा था. इस योजना से आने वाले समय में बड़ा लाभ होगा. पूरे देश में इस योजना के लागू होने से जरूरतमंद लोगों में खुशी देखी जा रही है. प्रदीप वर्मा ने यह भी दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता नरेंद्र मोदी को ही भारत का प्रधानमंत्री चुनेगी. रांची के मनोज कर्मकार ने कहा कि इस योजना से ऋण लेकर अपने कामकाज को बढ़ाएंगे अब किसी महाजन से उधार लेने की जरूरत नहीं है. दुमका के रहने वाले सुनील पंडित कहते हैं कि उनका परंपरागत कुम्हारी का काम रहा है.इस योजना से लाभ लेकर वे अपने कारोबार को बढ़ाएंगे. लाभुकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इस योजना के लिए आभार जताया है.