रांची: गिरिडीह से रांची को जोड़ने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 12 सितंबर से इसका परिचालन शुरू होगा. इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच लगा होगा जो आकर्षण का केंद्र होगा.
क्या होता है यह नया कोच
गिरिडीह से इस को 12 सितंबर को 10 बजे रवाना किया जाएगा. यह ट्रेन गिरिडीह से हजारीबाग मेसरा, टाटीसिल्वे होते हुए रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक नया कोच लगाया जा रहा है जो अद्भुत होगा सामान्य रूप से पर्यटन के लिए बने इस कोच का नजारा अद्भुत होगा. यह कोच पारदर्शी होगा इसकी छत भी पारदर्शी होगी. इस कोच में सफर करने वाले यात्रियों को इस रेलवे रूट की प्रकृति का अद्भुत नजारा लेने का मौका मिलेगा. यात्री मूवेबल चेयर पर सफर करेंगे. झारखंड में पहली बार इस तरह का रेल कोच प्रयोग में आ रहा है.