नई दिल्ली: विश्व कप वनडे क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है.5 अक्टूबर से यह चैंपियनशिप शुरू हो रही है. इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं एशिया कप में टीम में शामिल तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का इस टीम में नहीं रखा गया है. उम्मीद या जताई जा रही है कि वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. 5 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा है जो भारत में खेला जाएगा भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.