रांची :शराब घोटाला मामले में ईडी लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. इसी सिलसिले में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को ईडी (ED) की ओर से समन जारी किया गया था. इससे पहले 26 अगस्त को योगेंद्र तिवारी ईडी दफ्तर कई दस्तावेज लेकर पहुंचे थे. सूत्र बताते हैं कि योगेंद्र तिवारी शराब कारोबार के साथ-साथ बालू के कारोबार और जमीन की खरीद फरोख्त का भी काम करते थे. सूत्र के हवाले से जो जानकारी मिली है कि योगेंद्र तिवारी ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे.बताया जा रहा है कि शराब के व्यापार से जुड़े मामलों में भी उन्होंने सही- सही जानकारी नहीं दी,हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया है कि साल 2021-22 में उन्हें शराब के थोक व्यापार का ठेका मिला था.
गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में ईडी कार्रवाई करती नजर आ रही है. इस बीच खबर यह भी सामने आई है कि योगेंद्र तिवारी ने अन्य थोक व्यापारियों से किसी तरह के व्यापारिक संबंध होने से इंकार किया है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में प्रेम प्रकाश का भी नाम सामने आ रहा था लेकिन प्रेम प्रकाश के साथ कोई संबंध और प्रेम प्रकाश से जुड़े सवालों का उन्होंने जवाब नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि जब योगेंद्र तिवारी सोमवार को जब ईडी कार्यालय पहुंचे थे तब कई दस्तावेज वे अपने साथ लेकर आए थे.तमाम दस्तावेज को देखने के बाद और योगेंद्र तिवारी से सवाल पूछने के बाद उन्हें मंगलवार को फिर से ईडी कार्यालय बुलाया गया था. योगेंद्र तिवारी से लगातार ईडी कई सवाल पूछते हुए नजर आ रही है अब जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे लोगों को समन भी ईडी की ओर से भेजा जाएगा. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई बड़े लोगों के भी नाम सामने आ सकते हैं. कई नए राज भी खुल सकते हैं.