रांची: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने मंगलवार की सुबह रांची के चार्टर्ड एकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के कई ठिकानों पर रेड डाले हैं। जानकारी के अनुसार जी एल चर्च कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस और आवास पर छापेमारी की जा रहीथी।
नरेश केजरीवाल के कई अन्य शहरों में आवास हैं। इसके अलावा अमेरिका और दुबई में में निवेश के साक्ष्य हैं। सूत्रों के अनुसार ED ने चार्टर्ड एकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के खिलाफ FEMA के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एजेंसी को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो विदेशी निवेश का प्रमाण दे रहे हैं।![]()
ताज़ा जानकारी के अनुसार ईडी ने छापेमारी के दौरान नरेश केजरीवाल और उनके सगे संबंधियों के ठिकानों से 65 लाख कैश और 55 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं। विदेश से 900 करोड़ रुपए मंगाने का भी प्रमाण मिला है। शेल कंपनियों में निवेश का भी साक्ष्य मिला है।














