चांडिल: यह बड़ी खबर है।आज सोमवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान सोमवार की शाम छठ घाट पर हादसा हो गया। यहां शहरबेड़ा छठ घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नदी में नहाने उतरे एक ही परिवार के तीन सदस्य गहरे पानी में डूब गए।![]()
इस हादसे में आर्यन यादव (14) की मौत हो गई जबकि 45 वर्षीय संजय सिंह और 19 वर्षीय प्रतीक कुमार की तलाश जारी है।यहां मौके पर प्रशासन की टीम के साथ गोताखोरों के द्वारा लगातार उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आर्यन यादव स्नान कर रहा था।उसका पैर फिसल गया।उसे बचाने के लिए परिवार के दो लड़के कूद पड़े।यह ख़बर आग की तरह फैल गई। प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो गोताखोर को लगाया गया।एक शव बरामद हो गये हैं।बाकी की तलाश जारी है।
.










