फ्रेशर्स डे की धूम, विद्यार्थियों ने जमकर की मस्ती
रांची : शैक्षणिक क्षेत्र में अगल पहचान बना रहा सरला बिरला विश्वविद्यालय में नवागत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। आयोजन तीन दिनों तक चला। इस अवसर पर हर्षोल्लास और मस्ती के बीच सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स का स्वागत किया। रंग-बिरंगे परिधानों में छात्र-छात्राओं ने मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान ऊर्जावान पारंपरिक और आधुनिक संगीत के संग नृत्य और फैशन शो की भी धूम रही और विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के मिस्टर और मिस फ्रेशर भी चुने गये ।

विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन ही जीवन में सफलता की पहली सीढ़ी होती है। अतएव विद्यार्थी अनुशासन को आत्मसात् करते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। कुलपति प्रो सी जगनाथन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण एवं सहायक होते हैं तथा इससे आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व कौशल का समग्र विकास होता है।

इस आयोजन के अवसर पर एसबीयू के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने फ्रेशर्स डे के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए नवागत विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।












