रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रांची महानगर आरा बस्ती, विक्रमादित्य नगर, टाटीसिलवे द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में विजयादशमी उत्सव पर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रांची के माननीय विभाग प्रचारक मंटू जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा एवं नगर के माननीय नगर संघचालक शंकर प्रसाद ने की। अपने उद्बोधन में मंटू जी ने कहा कि संघ के विगत सौ वर्षों के कालखंड को बांटकर देखा जाए, तो इसके प्रथम खंड में संघ अपेक्षाओं के साथ उपेक्षा का शिकार रहा । उन्होंने प्रमुख रूप से पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला। डॉ प्रदीप वर्मा जी ने विषय प्रवेश करते हुए संघ की स्थापना की पृष्ठभूमि के विषय में संक्षेप में जानकारी दी।उत्सव के प्रारंभ में अमृत वचन यशार्थ जी और एकल गीत उत्कर्ष जी के द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक गौतम जी एवं विभाग के बौद्धिक प्रमुख आशुतोष द्विवेदी, महानगर संपर्क प्रमुख रवींद्र तिवारी, नगर कार्यवाह आदित्य रंजन, नगर सह संघचालक बृजेश सिंह, प्रशांत जमुआर एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक उपस्थित रहे।













