रांची: प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय में योग एवं नेचुरोपैथी विज्ञान विभाग और फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भारतीय ज्ञान परंपरा के तत्वावधान में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो नीलिमा पाठक ने हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए देश- विदेश में इसकी बढ़ती स्वीकार्यता पर अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना मौर्या और स्वागत भाषण डॉ. राधा माधव झा ने किया। 
कार्यक्रम के अवसर पर अंजना कुमारी सिंह, डॉ स्वातिलेखा, सुजीत सेनगुप्ता, स्पर्श उपाध्याय, वीरेंद्र बेदिया, पंकज केसरी और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिंदी दिवस के अवसर पर एसबीयू में कार्यक्रम के आयोजन पर विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं कुलपति प्रो सी जगनाथन ने हर्ष व्यक्त किया है।












