रांची : यह दुखद ख़बर है। रामदास सोरेन का निधन हो गया है।वे घाटशिला से विधायक चुने गए थे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन कई दिनों से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे।वे अपने बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे. जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी थी। खतरनाक चोट ब्रेन में लगी थी।घायल अवस्था में उन्हें उसी जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके ब्रेन में क्लॉट हो गया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया।एयर एंबुलेंस से उन्हें

एयर एंबुलेंस के द्वारा मंत्री रामदास सोरेन को दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर थी. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी. शुक्रवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर है. उनके आवास पर उनके समर्थकों का जुटान शुरू हो गया है. हर किसी की आंखें नम हैं. शनिवार को उन्हें दिल्ली से झारखंड लाया जाएगा.

रामदास सोरेन झामुमो के बड़े नेताओं में से एक थे. वर्तमान में वे घाटशिला से विधायक थे. चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर हेमंत सोरेन ने अपने पिछले मंत्रिमंडल में उन्हें कोल्हान के बड़े नेता के रूप में प्रोजेक्ट करते हुए मंत्री बनाया था. 2024 के चुनावी नतीजों के बाद उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया था. उनके निधन से झारखंड की राजनीति को भी एक बड़ा झटका लगा है. कोल्हान में झामुमो के लिए एक बड़ी क्षति है.












