पटना : बिहार में बवाल है। नीतीश कुमार की सरकार है। बिहार में विपक्ष के पास एक नया मुद्दा मिल गया है। एक कुत्ता का आवासीय प्रमाण पत्र बना है। डॉग बाबू के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र बना है। यह आवासीय प्रमाण पत्र पटना जिले के मसौढ़ी अंचल से निर्गत किया गया है। डॉग बाबू के पिता का नाम कुत्ता बाबू है। माता का नाम कुतिया देवी रखा गया है।
इस मामले की जांच का आदेश दिया गया है।विपक्ष इसे SIR से जोड़ कर बयानबाजी कर रहा है। भाजपा ने कहा है कि यह गंभीर मामला है। इसके लिए जो दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।