रांची – झारखंड में राजनीति अलग-अलग तरीके से चल रही है.आरोप-प्रत्यारोप तो चल ही रहा है, अब बात एक दूसरे पर केस मुकदमे पर आ गई है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर एक रजिस्टर्ड डीड के आधार पर की गई टिप्पणी से सत्ता पक्ष को ऐतराज हो गया है. इसको लेकर रांची के कांके थाना के अलावा अनेक जिलों में केस दर्ज कराया गया है.
भाजपा नेताओं का कहना है कि बाबूलाल मरांडी की लोकप्रियता से यह सरकार घबरा गई है.संकल्प यात्रा को मिल रहे जबरदस्त समर्थन से सरकार घबराई हुई है. इसलिए इस तरह की कार्रवाई से सरकार के गठित इशारे पर झामुमो के कार्यकर्ता कर रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने 16 अगस्त को प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान जमीन से संबंधित एक रजिस्टर्ड डीड का हवाला देते हुए कहा था कि जमीन खरीदने के लिए किस प्रकार से नाम और पिता के नाम में कथित रूप से फर्जीवाड़ा किया गया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का कहना है कि बाबूलाल मरांडी ने जिस प्रकार के शब्द का प्रयोग किया वह अपमानजनक है. भाजपा नेताओं का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिर्फ नेताओं के द्वारा झारखंड में कानून का उल्लंघन करके दर्जनों से भूखंड खरीदे गए हैं जो गैरकानूनी हैं. बाबूलाल मरांडी ने इनका खुलासा किया है तो यह लोग परेशान हैं और राजनीतिक खींझ के कारण फर्जी मुकदमें किए जा रहे हैं. मालूम हो कि रांची के कर के थाना के अलावा दूसरे जिलों में भी इस तरह के मुकदमे किए गए हैं.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसलिए उसके खिलाफ जो भी कोई मुंह खोलता है तो उसे डराया जाता है. दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की राज्य में चल रही विधानसभा वार संकल्प यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिरशास्त्र के नेताओं में खलबली मची हुई है. घबराहट में आकर इस तरह के फर्जी मुकदमें करवाए जा रहे हैं.
प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने यह भी कहा कि राज्य की जनता सब कुछ देख रही है और समझ भी रही है.आज यह सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है. आदिवासी समाज का कथित रहनुमा बनने का दवा करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के भोले भाले आदिवासियों की जमीन की गठित लूट कर रहे हैं. इसलिए लोकतांत्रिक तरीके से इस सरकार को चुनाव में वोट का चोट देगी.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा है कि ऐसे सैंकड़ों मुकदमें सरकार करवा दे,इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.राज्य की जनता सभी चीजों को समझ रही है. इसको लेकर पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा.